Himachal News: डोडरा क्वार में अब साल भर यातायात रहेगा बहाल, पांवटा में बनेगा 650 मीटर पुल; जानें विस्तार से
हिमाचल प्रदेश का सबसे दूरदराज क्षेत्र डोडरा क्वार अब 12 महीने यातायात के लिए खुला रहेगा। हिमाचल सरकार ने उत्तराखंड के साथ लगती हरली सीमा तक ढाई किलोमीटर सड़क का निर्माण कर लिया है। इससे आगे उत्तराखंड की सीमा है। अब यहां से उत्तराखंड सरकार इस सड़क को बनाएगी। उत्तराखंड सरकार इस सड़क को नेटवार्ड में जुड़ेगी। इससे लोग हाटकोटी, रोहडू होते हुए डोडरा क्वार पहुंच सकेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस क्षेत्र का दौरा कर एक रात गुजारी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 18:35 IST
Himachal News: डोडरा क्वार में अब साल भर यातायात रहेगा बहाल, पांवटा में बनेगा 650 मीटर पुल; जानें विस्तार से #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #DodraKwarAllWeatherRoadConnectivity #DodraKwarUttarakhandBorderRoadAgreement #HimachalUttarakhandDodraKwarHarliRoad #DodraKwarAllWeatherRoad #DodraKwar12MonthsConnectivity #DodraKwarUttarakhandRoadLink #HimachalUttarakhandDodraKwarAgreement #SubahSamachar
