Himachal News: डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा को मिला स्काउटिंग का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान सिल्वर एलीफेंट अवॉर्ड

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा को प्रदेश में स्काउटिंग आंदोलन में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान सिल्वर एलीफेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। बुधवार को लखनऊ राजभवन में आयोजित विशेष समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा को सम्मानित किया। वर्ष 2018 से राज्य मुख्य आयुक्त के पद पर कार्यरत रहते हुए डॉ. शर्मा के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में स्काउटिंग गतिविधियों का विस्तार हुआ है। छात्रों, स्वयंसेवकों और प्रशिक्षकों को नई दिशा देने, शिविरों के आधुनिकीकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के उन्नयन और युवाओं के चरित्र निर्माण पर विशेष ध्यान देने के कारण उनके कार्यों की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गई है। इन्हीं उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुना गया है। राज्य सचिव डॉ. राजकुमार ने कहा कि यह पुरस्कार हिमाचल के लिए गौरव का क्षण है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 16:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा को मिला स्काउटिंग का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान सिल्वर एलीफेंट अवॉर्ड #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar