Himachal News: बिजली बोर्ड कर्मियों ने 24 फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक अवकाश टाला, इस वजह से लिया फैसला

राज्य बिजली बोर्ड के संयुक्त मोर्चा ने 24 फरवरी को किए जाने वाले सामूहिक अवकाश के फैसले का टाल दिया है। युक्तिकरण के विरोध का मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने पर यह निर्णय लिया है। बुधवार को अभियंताओं, कर्मचारियों और पेंशनरों के संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक की। बिजली बोर्ड में सदस्य रहे एएस गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संयुक्त मोर्चा के संयोजक लोकेश ठाकुर और सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय में बिजली बोर्ड कर्मचारी संगठन की ओर से दायर याचिका में न्यायालय ने सरकार और बिजली बोर्ड प्रबंधन को कर्मचारियों और अभियंताओं को युक्तिकरण के बारे में जारी कार्यालय आदेशों पर सुनवाई के आदेश जारी किए हैं और इन्हें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाने को भी कहा है। उच्च न्यायालय का सम्मान करते हुए संयुक्त मोर्चा ने 24 फरवरी की सामूहिक अवकाश के आह्वान को प्रबंधन और सरकार द्वारा कर्मचारियों की प्रस्तावित सुनवाई की दिनांक तक स्थगित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: बिजली बोर्ड कर्मियों ने 24 फरवरी को प्रस्तावित सामूहिक अवकाश टाला, इस वजह से लिया फैसला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ElectricityBoardEmployeesProtest #HpseblPostsAbolished #HpseblEmployeesProtest #HimachalElectricityBoard #HimachalElectricityBoardCrisis #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar