Himachal News: हिमुडा में तीन साल से डटे इंजीनियरों के तबादले, बड़ा फेरबदल कर एई और एसडीओ किए इधर-उधर

हिमाचल प्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। तीन साल से अधिक समय से एक ही पद पर कार्यरत एक्जीक्यूटिव इंजीनियर और एसडीओ के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। हिमुडा के सीईओ-कम-सचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार वशिष्ठ ने तबादला आदेश जारी किए हैं। हिमुडा मुख्यालय निगम विहार के तकनीकी विंग (कार्य, संविदा एवं अधिशासी डिजाइन) में तैनात एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजकुमार शर्मा को हिमुडा डिविजन कसुम्पटी भेजा है। नाहन डिविजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर दिनेश वर्मा को तकनीकी विंग, मुख्यालय निगम विहार में तैनाती मिली है। एक्जीक्यूटिव इंजीनियर (संपदा प्रबंधन एवं व्यवसाय विकास) निगम विहार में सेवाएं दे रहे कुशल शर्मा को डिविजन परवाणू भेजा गया है। मंडी डिविजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ललित कुमार को धर्मशाला डिविजन, शिमला डिविजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश ठाकुर को डिविजन घुमारवीं और परवाणू डिविजन के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर गिरीश को हिमुडा निगम विहार मुख्यालय भेजा है। धर्मशाला के एई अनिल सूद का तबादला मंडी किया है। इसके अलावा हिमुडा ने एसडीओ के भी तबादले भी किए हैं। वीरेंद्र कुमार को हिमुडा सब-डिविजन पालमपुर, संजय कुमार को हमीरपुर, मुनीश राज को तकनीकी विंग मुख्यालय (कार्य एवं अनुबंध), विपिन कुमार को शिमला, संदीप ठाकुर को बद्दी, अनूप सूद को धर्मशाला, प्रदीप कुमार जसवाल को ऊना, बोधराज को साउथ सर्कल शिमला में एई (कार्य एवं अनुबंध) कसुम्पटी, रवि कुमार को परवाणू, सरिता कुमारी को धर्मशाला और रूप कुमार को ठियोग सब-डिविजन का नया जिम्मा सौंपा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमुडा में तीन साल से डटे इंजीनियरों के तबादले, बड़ा फेरबदल कर एई और एसडीओ किए इधर-उधर #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Himuda11SdoTransferred #Himuda35OfficersTransfer #HimudaNews #HimachalTransfer #HimudaTransfer #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar