Himachal News: अब भूटान में उगेगा हिमाचल का चिलगोजा, मुख्यमंत्री सुक्खू ने भेंट किए 5000 पौधे
अब भूटान में भी हिमाचल का चिलगोजा उगेगा। मुख्यमंत्री सुक्खू ने भूटान सरकार को चिलगोजा के 5,000 पौधे भेंट किए। दरअसल रॉयल भूटानी एंबेसी से डिप्टी चीफ ऑफ मिशन ताशी पेलडन और मंत्री सलाहकार चिमी वांगमो के नेतृत्व में भूटान के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की तथा परस्पर संबंधों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत और भूटान के बीच संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच 1949 में मैत्री समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसे 2007 में नवीनीकृत किया गया। इन संबंधों को और अधिक मजबूत करते हुए प्रदेश की जनता की ओर से मित्रता के प्रतीक के रूप में भूटान सरकार के वन एवं पार्क सेवा विभाग को चिलगोजा के पौधे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अक्तूबर में जाइका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों की ओर से एकत्र किए गए 50 किलो चिलगोजा के बीज भी भूटान को प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि चिलगोजा के पौधे जिला किन्नौर तथा जिला चंबा के पांगी व भरमौर क्षेत्रों में पाए जाते हैं। चिलगोजा के बीज किन्नौर जिला के लोगों की आजीविका में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और बाजार में इन्हें अच्छा मूल्य प्राप्त होता है। उन्होंने बताया कि इन बीजों में औषधीय गुणों के साथ-साथ एंटी ऑक्सीडेंट तत्व भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। उन्होंने भूटान सरकार को चिलगोजा के पौधे लगाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने की पेशकश की। ताशी पेलडन ने चिलगोजा के पौधे प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह पहल मैत्री संबंधों को और मजबूत बनाने में सहायक होगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर तथा प्रधान मुख्य अरण्यपाल संजय सूद भी उपस्थित रहे। ये भी पढ़ें-Himachal News: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा 3,000 करोड़ का निवेश
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 20:08 IST
Himachal News: अब भूटान में उगेगा हिमाचल का चिलगोजा, मुख्यमंत्री सुक्खू ने भेंट किए 5000 पौधे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #CmSukhvinderSinghSukhu #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar