Himachal News: हिमाचल की पंचायतों में सूचना तंत्र बना, चिट्टा माफिया का नेटवर्क तोड़ेगी पुलिस
चिट्टा तस्करों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस पंचायत स्तर पर सूचना तंत्र विकसित करेगी। प्रदेश स्तर पर अगले तीन महीने चिट्टा तस्करों पर पुलिस का मेगा एक्शन होगा। प्रदेश में पंचायत स्तर पर चिट्टा तस्करों और चिट्टा लेने वालों का रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है। पंचायत स्तर पर हर वार्ड में बीट कांस्टेबल तैनात कर चिट्टा तस्करों पर नजर रखी जाएगी और कार्रवाई होगी। हिमाचल पुलिस ने पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से चिट्टे समेत अन्य नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए प्लान तैयार कर दिया है। चिट्टे का नेटवर्क तोड़ने के लिए पुलिस ने पंचायत स्तर पर सूचना तंत्र बनाने का काम शुरू कर दिया है और बाकी भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 10:05 IST
Himachal News: हिमाचल की पंचायतों में सूचना तंत्र बना, चिट्टा माफिया का नेटवर्क तोड़ेगी पुलिस #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalChittaMafia #SubahSamachar
