Himachal News : बारहवीं की मेरिट लिस्ट में 14वें से छठे स्थान पर पहुंच गईं शिमला की शिवांगी, जानें
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के बाद शुक्रवार को 12वीं कक्षा की फाइनल मेरिट सूची जारी की। इस सूची में 14वीं रैंक से अब छठे स्थान पर शिमला की शिवांगी पहुंच गई हैं। शिवांगी ने छठे रैंक को हमीरपुर की ज्योति शर्मा के साथ साझा किया है। बोर्ड की ओर से संशोधित की गई मेरिट सूची में 23 ऐसे अभ्यर्थी शामिल हुए हैं, जिनके रैंकों में बदलाव हुआ है और उन्होंने टाॅप-10 में अपनी जगह बनाई है। बोर्ड की फाइनल मेरिट सूची में पहले 5वें स्थान पर रहने वाली ऊना की नवनीत कौर ने अब चौथे रैंक पर जगह बनाई है। वहीं 14वीं रैंक पर रहने वाली शिमला की शिवांगी छठे रैंक पर आ गई हैं। इसके अलावा पहले 11वें स्थान पर रहने वाली शताक्षी मोदगिल सातवें पर आ गई हैं। वहीं 13वीं रैंक पर रहने वाली समृद्धि पटियाल, 11वीं रैंक पर रहने वाली हमीरपुर की पलक और 14वीं रैंक पर रहने वाली सोलन की शगुन अब 7वीं रैंक पर पहुंच गई हैं। 14वीं रैंक पर रहने वाली बिलासपुर की प्रज्ञा सिंह ने छह स्थान और 10वें स्थान पर रहने वाली दीक्षा मेहता का अब 8वां स्थान हो गया है। 9वें स्थान के लिए 17वीं रैंक पर रहने वाले बिलासपुर के कार्तिक शर्मा ने 488 अंक हासिल कर ऊंची उड़ान भरी है। 12वीं रैंक पर रहने वाली कांगड़ा की पायल, 10वीं रैंक पर रहने वाले बिलासपुर के अयान कपिल, 10वीं रैंक पर रहने वाली मंडी की वंशिका, 12वें स्थान पर रहने वाली हमीरपुर की दीक्षा, 14वीं रैंक पर रहने वाले हमीरपुर के ध्रुव, 12वीं रैंक पर कांगड़ा के कृष, 10वीं रैंक पर रहने वाली बिलासपुर की भावना शर्मा और 12वीं रैंक पर रहने वाली मंडी की लक्षिता वर्मा ने तीन अंक हासिल कर 9वीं रैंक को 20 अभ्यर्थियों के साथ साझा किया है। इसके अलावा 10वीं रैंक में छह अतिरिक्त अभ्यर्थी जुड़े हैं। जो पहले जारी की गई प्रोविजनल टाप-10 मेरिट लिस्ट में जगह बनाने से चूक गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 20:08 IST
Himachal News : बारहवीं की मेरिट लिस्ट में 14वें से छठे स्थान पर पहुंच गईं शिमला की शिवांगी, जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HpBoard #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar