Himachal News: केरल में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पर्यवेक्षक बनकर गए सुक्खू, कल कोच्चि जाएंगे
केरल में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पार्टी पर्यवेक्षक बनकर गए हैं। अगले साल केरल में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी इसी राज्य से लोकसभा सांसद हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार दोपहर को शिमला से दिल्ली गए। बुधवार को कोच्चि के लिए रवाना होंगे। चार अप्रैल को दिल्ली लौटेंगे। पांच अप्रैल को शिमला लौट सकते हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए जाना है। आठ और नौ अप्रैल को अहमदाबाद में बैठक प्रस्तावित है। उत्तर भारत में कांग्रेस की एकमात्र सरकार के मुख्यमंत्री को पार्टी नेतृत्व ने केरल में पर्यवेक्षक बनाकर भेजकर नेताओं की नब्ज टटोलने का जिम्मा दिया है। केरल के तीन दिवसीय दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री पार्टी हाईकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इन दिनों केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की सोशल मीडिया पोस्ट से पार्टी में हलचल मची हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 20:38 IST
Himachal News: केरल में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पर्यवेक्षक बनकर गए सुक्खू, कल कोच्चि जाएंगे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SukhvinderSinghSukhu #SubahSamachar