Himachal News: एचआरटीसी चालकों-परिचालकों को ओवरटाइम के लिए दो करोड़ जारी

हिमाचल प्रदेश सरकार ने चालकों और परिचालकों को एक महीने का ओवरटाइम भत्ता और नाइट ओवरटाइम भत्ता (ओटीए-एनओटीए) के लिए दो करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की चालक यूनियन की हाल ही में हुई बैठक में यूनियन की मांगों पर विचार करते हुए यह राशि दी गई। उन्होंने प्रबंध निदेशक को इसे जारी करने के निर्देश दिए हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों के हितों की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उल्लेखनीय है कि एचआरटीसी चालकों-परिचालकों का नाइट ओवरटाइम कई वर्षों से लंबित है। इसे जारी करने के लिए चालक-परिचालक संघ ने मुख्यालय के बाहर गेट मीटिंग की थी। ओवरटाइम जारी न किए जाने से चालकों ने 8 घंटे सेवाएं देने का फैसला लिया था। उप मुख्यमंत्री के साथ हुई चालक संघ की बैठक में आश्वासन मिलने के बाद चालकों ने अपना फैसला वापस ले लिया। अब प्रदेश सरकार ने चालकों और परिचालकों को ओवरटाइम का पैसा जारी कर दिया है। वहीं, एचआरटीसी पेंशनरों को पेंशन जारी करने के लिए निगम प्रबंधन ने सरकार से ग्रांट मांगी है। पेंशनर संघ ने भी पेंशन जारी न करने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। अग्निहोत्री ने पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी और उनकी टीम की सराहना की। कहा कि हाल ही में तीन स्कूली बच्चों के अगवा होने पर 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ता को पकड़कर बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप देने का कार्य सराहनीय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: एचआरटीसी चालकों-परिचालकों को ओवरटाइम के लिए दो करोड़ जारी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar