Himachal News: निशांत सरीन और कोमल खन्ना की 3.60 करोड़ की संपत्ति जब्त, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन और उसकी सहयोगी कोमल खन्ना की 3.60 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। ईडी ने सरीन की शिमला के पंथाघाटी में जमीन व उस पर बना भवन और कोमल खन्ना का पंचकूला के सन सिटी परिक्रमा में फ्लैट अटैच किया है। एजेंसी का दावा है कि ये संपत्तियां अवैध आय से अर्जित की गई थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 20:02 IST
Himachal News: निशांत सरीन और कोमल खन्ना की 3.60 करोड़ की संपत्ति जब्त, आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #NishantSareenDrKomalKhannaMoneyLaundering #DrKomalKhannaAnticipatoryBailRejectedEd #ZeniaPharmaceuticalsEdProbeHimachal #HimachalDrugControllerArrestMoneyLaundering #KomalKhannaNishantSareenPharmaScam #EdCustodyNeededMoneyTrailHimachal #PanchkulaHaryanaZeniaPharmaEdCase #SubahSamachar
