Himachal : एनआईटी हमीरपुर की एनआईआरएफ रैकिंग में टॉप 100 में वापसी, बीते वर्षों के मुकाबले में बेहतर रैकिंग
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की सूची में इस बार इंजीनियरिंग वर्ग में एनआईटी हमीरपुर ने टॉप 100 संस्थानों में वापसी की है। रैकिंग में बीते वर्ष के मुकाबले 30 पायदान का सुधार हुआ है। बीते वर्ष 2023 यह रैंकिंग 127 थी। अब रैंकिंग में सुधार हुआ है जोकि संस्थान के लिए अच्छे संकेत हैं। आर्किटेक्चर और प्लानिंग में 40 में से 30 वां रैंक प्राप्त हुआ है। बीते करीब दो वर्षों से कुछ वर्षों से संस्थानों में हुए सुधारों के चलते रैकिंग में सुधार हुआ है। वर्ष 2023 से पहले लगातार एनआईटी की रैकिंग गिर रही थी, लेकिन बीते करीब दो वर्षों में रैकिंग में कुछ हद तक सुधार हुआ है। एनआईआरएफ रैंकिंग के दौरान संस्थान में शिक्षण, सीखना और संसाधन, शोध कार्यों को आंका जाता है। डॉक्टरेट छात्रों सहित छात्र संख्या, संकाय-छात्र अनुपात, वित्तीय संसाधन और उनका उपयोग, अनुसंधान, पेटेंट प्रकाशित और फैकल्टी और छात्र की संख्या अनुपात भी अहम होता है। एनआईआरएफ रैकिंग का सिलसिला 2016 में शुरू हुआ था। इस दौरान एनआईटी हमीरपुर की रैकिंग 51 वें स्थान पर थी। इसके अगले साल 2017 में एनआईटी हमीपुर की रैकिंग आठ स्थान लुढ़क 57 पर पहुंच गई थी। 2018 में रैकिंग में यह पायदान 64 पर पहुंच गया, हालांकि 2019 में इस रैकिंग चार पायदान का सुधार हुआ और एनआईटी को 60वां स्थान मिला। 2020 में 98 वां और 2021 में यह रैंक 99 वें स्थान पर जा पहुंचा था जोकि वर्ष 2023 में 128 तक पहुंच गया था, लेकिन इस बार रैकिंग में सुधार हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:59 IST
Himachal : एनआईटी हमीरपुर की एनआईआरएफ रैकिंग में टॉप 100 में वापसी, बीते वर्षों के मुकाबले में बेहतर रैकिंग #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur(himachal) #NitHamirpur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar