हिमाचल: न चक्का जाम; न गाड़ियां खड़ी करेंगे, एचआरटीसी बस चालक 1 अगस्त से आठ घंटे ही करेंगे काम
पुराना बस स्टैंड स्थित एचआरटीसी के मुख्यालय के बाहर ड्राइवर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने गेट मीटिंग कर प्रदर्शन किया। यूनियन के प्रधान मानसिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी प्रबंधन डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से एक सप्ताह में वार्ता करवाए, ताकि मांगें पूरी हो सकें। कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वह 1 अगस्त से न तो चक्का जाम करेंगे और न ही बसों को खड़ी करेंगे, बल्कि आठ घंटे की रोजाना ड्यूटी देना शुरू कर देंगे। इससे जो परेशानी लोगों को होगी, उसकी जिम्मेवारी सरकार और निगम प्रबंधन की होगी। मानसिंह ठाकुर, और यूनियन के वरिष्ठ उप प्रधान रंजीत ठाकुर, लोकल डिपो के प्रधान लतेश कुमार लेज राम, धर्मवीर, पदम सिंह ने बताया कि नाइट ड्यूटी के दौरान एचआरटीसी की ओर से 130 रुपये बतौर भत्ता दिया जाता है, लेकिन गंतव्य पर ठहरने, खाने और अन्य आवश्यक खर्चों के लिए प्रतिदिन 200 से भी अधिक खर्चा आ रहा है। नाइट ड्यूटी में हम खुद खर्च कर रहे हैं। भत्ते के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। चार साल से लंबित एरियर की किस्तें नहीं मिल रही हैं। मेडिकल रिइंबर्समेंट नहीं मिल रहा है। मानसिंह ठाकुर ने बताया कि निगम के प्रबंध निदेशक ने कर्मचारियों की कई बातों को माना है और समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन वित्तीय मामलों पर बात करने के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मुलाकात की बात कही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 11:40 IST
हिमाचल: न चक्का जाम; न गाड़ियां खड़ी करेंगे, एचआरटीसी बस चालक 1 अगस्त से आठ घंटे ही करेंगे काम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HrtcBusDriverProtest #SubahSamachar