हिमाचल: संदीप शाह चिट्टा तस्कर गिरोह से जुड़े मामले में अब सीआईडी कर्मचारी गिरफ्तार
अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर संदीप शाह गिरोह से जुडे मामले में शिमला पुलिस ने सीआईडी के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। जांच के दौरान बैंक खातों में संदिग्ध लेनदेन के साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। आरोपी की पहचान रजत के रूप में हुई है। वह वर्तमान में शिमला में सेवाएं दे रहा है। सीआईडी से पहले वह जिला पुलिस में भी तैनात रह चुका है। पुलिस इस मामले में आरोपी की संलिप्तता को लेकर पूछताछ के आधार पर आगामी जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 10:47 IST
हिमाचल: संदीप शाह चिट्टा तस्कर गिरोह से जुड़े मामले में अब सीआईडी कर्मचारी गिरफ्तार #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #SandeepShahChittaSmugglerGang #SubahSamachar