Himachal News: अब ग्रीन हाउस में उगेगी गुच्छी; तीन राज्यों में होगा ट्रायल, खुब निदेशालय ने तैयार किया बीज

औषणीय गुणों से भरपूर गुच्छी अब जंगली में ही नहीं, ग्रीन हाउस में भी तैयार होगी। खुब अनुसंधान निदेशालय (डीएमआर) सोलन ने जंगलों में पाई जाने वाली दुर्लभ गुच्छी मशरूम का बीज तैयार करने में सफलता हासिल कर ली है। अब इस बीज को देश के तीन राज्यों के उत्पादकों को ट्रायल के तौर पर दिया गया है। इसमें जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल के चयनित उत्पादकों के साथ एमओयू भी किया गया है। डीएमआर के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर किसानों ने इस पर कार्य शुरू कर दिया है। सफलता मिलने के बाद सभी उत्पादकों को बीज के साथ इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। निदेशालय को वर्ष 2020 से 2024 के बीच ग्रीन हाउस में गुच्छी तैयार करने में सफलता मिल चुकी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: अब ग्रीन हाउस में उगेगी गुच्छी; तीन राज्यों में होगा ट्रायल, खुब निदेशालय ने तैयार किया बीज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HimachalGucchi #GucchiMushroom #SubahSamachar