Himachal News: अब हिमाचल में बिजली मित्रों की नियुक्ति करेगी सुक्खू सरकार, विधायक रणधीर शर्मा ने दिया सुझाव

सुक्खू सरकार बिजली आपूर्ति सुचारु रखने के लिए अब बिजली मित्रों की नियुक्ति करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से कर्मचारियों की नियुक्तियां करने में बहुत वक्त लग जाता है। ऐसे में तात्कालिक व्यवस्था के लिए बिजली मित्र नियुक्त किए जाएंगे। सीएम ने यह बात सोमवार को सदन में नयना देवी के भाजपा विधायक रणधीर शर्मा की ओर से उनके क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित होने से संबंधित मामला उठाने के बाद कही। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली के उपकरण नहीं चल पा रहे। पेयजल की समस्या आ रही है और मोटरें भी नहीं चल पा रही हैं। बिजली बोर्ड में फील्ड स्टाफ की कमी है। बोर्ड में न तो आउटसोर्स कर्मचारी हैं और न ही नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। रणधीर ने कर्मचारियों की नियुक्तियां न होने पर बिजली मित्रों जैसी व्यवस्था करने का सुझाव दिया। इसके जवाब में सुक्खू ने कहा कि रणधीर शर्मा ने अच्छा सुझाव दिया है। राज्य सरकार इस सुझाव पर गौर करेगी और जल्द ही बिजली मित्रों की नियुक्ति करेगी। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य लोक सेवा आयोग से कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं होती, तब तक इस तरह की तैनाती की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: अब हिमाचल में बिजली मित्रों की नियुक्ति करेगी सुक्खू सरकार, विधायक रणधीर शर्मा ने दिया सुझाव #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalAssembly #HimachalPradeshVidhanSabha #HimachalPradeshAssemblyAgenda #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar