Himachal: अब ग्रुप सी के समान पदों पर भर्ती निदेशालय ही करेगा भर्तियां, सरकार ने बदली पुरानी व्यवस्था

हिमाचल प्रदेश में अब ग्रुप सी के समान पदों पर भर्ती निदेशालय के माध्यम से ही भर्तियां होंगी। कार्मिक विभाग ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिला उपायुक्तों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य में विभिन्न विभागों में समान पदों की केंद्रीकृत भर्ती के लिए भर्ती निदेशालय गठित किया गया है। विशिष्ट पद भरने को विभाग स्वतंत्र रहेंगे। भर्ती प्रक्रिया पेशेवर बनाने के लिए राज्य सरकार ने पुरानी व्यवस्था में बदलाव किया है। ये भी पढ़ें:पूर्व सैनिक आत्महत्या मामला:चार पेज का सुसाइड नोट मिला, परिवार में कलह, बैंक में काम के दबाव का जिक्र

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 18:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: अब ग्रुप सी के समान पदों पर भर्ती निदेशालय ही करेगा भर्तियां, सरकार ने बदली पुरानी व्यवस्था #CityStates #Shimla #HimachalGroupCRecruitment #SubahSamachar