Himachal Budget 2025 Live: पंचायत-नगर निकाय जनप्रतिनिधियों को तोहफा,अस्पतालों में रोगी मित्र नियुक्त होंगे
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट सोमवार को पेश करेंगे। सीएम के पास वित्त महकमा भी है, इसलिए वह वित्त मंत्री के रूप में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए सुबह 11 बजे भाषण शुरू करेंगे, जो तीन घंटे तक चलेगा। यह बजट पंचायती राज संस्थाओं के चुनावी वर्ष में प्रस्तुत किया जाएगा, इसलिए स्वाभाविक रूप से बजट पंचायतों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा। सीएम इस बात को पहले भी स्पष्ट कर चुके हैं कि बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर केंद्रित होगा।बजट में कृषि, बागवानी, पशुपालन, पंचायती राज संस्थानों का सुदृढ़ीकरण, ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब व पिछड़े लोगों, महिलाओं समेत कई क्षेत्रों और वर्गों को मजबूती देने की योजनाएं लाई जा सकती हैं। ये भी पढ़ें:Bumber Thakur Case:पहले से ही थी हमले की तैयारी, जाहड़ी में गोली चलाने वालों से जुड़े हमलावरों के तार
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 10:10 IST
Himachal Budget 2025 Live: पंचायत-नगर निकाय जनप्रतिनिधियों को तोहफा,अस्पतालों में रोगी मित्र नियुक्त होंगे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalBudget2025 #HimachalBudget2025-26Live #ShimlaHimachalBudgetSession #HimachalBudgetNews #CmSukhwinderSinghSukhu #HimachalNews #RuralGovernmentJobsInHimachal #SubahSamachar