Chandigarh News: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की भारतीय रिजर्व बैंक पर 114 रनों से बड़ी जीत
चंडीगढ़। अखिल भारतीय जेपी अत्रे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीमों ने मुकाबलों में जीत दर्ज की। सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय रेलवे को 5 विकेट से हराकर अपना लीग मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय रेलवे 27.4 ओवर में केवल 85 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षत पांडे ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि रवि सिंह और अयान चौधरी दोनों ने 16-16 रन बनाए। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाज विष्णु चौधरी ने सटीक गेंदबाजी की और 6 विकेट चटकाए, जबकि परम चंदीला और राहुल राठी दोनों ने 2-2 विकेट हासिल किए। जवाब में हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने 14.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 88 रन बनाकर मैच को जीत लिया। सलामी बल्लेबाज अर्श कबीर ने 30 रन, कुणाल सिंह ने 29 रन और युवराज सिंह ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में भारतीय रेलवे के गेंदबाज अयान चौधरी ने 4 और अक्षत पांडे ने 1 विकेट चटकाया। विष्णु चौधरी को 6 विकेट चटकाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।आईटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे लीग मैच में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 114 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए। अमया दांडेकर ने 47 रन, सुमित कुमार ने 46 रन, चिरंजीवी ने 38 रन, प्रणय शर्मा ने 30 रन, यश जून ने 29 रन और राजेश बिश्नोई ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए एचपीसीए की ओर से राहुल चौहान ने 3 विकेट, राहुल सिंह और विनय कुमार दोनों ने 2-2 विकेट और प्रशांत बख्शी ने 1 विकेट हासिल किया।जवाब में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की टीम 38.3 ओवरों में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। वैभव शर्मा ने सर्वाधिक 61 रन, आर्यव्रत शर्मा ने 54 रन और विनय ने 11 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए आरबीआई की ओर से ज्योत छाया ने 4 विकेट, शाहबाज नदीम ने 3 विकेट और राजेश बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाए। आरबीआई की ज्योत छाया को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस मैच में समय पर ओवर न फेंकने के लिए हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन पर पेनाल्टी के रूप में 20 रन भारतीय रिजर्व बैंक के खाते में गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 02:41 IST
Chandigarh News: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की भारतीय रिजर्व बैंक पर 114 रनों से बड़ी जीत #HimachalPradeshCricketAssociationWinsBy114RunsOverReserveBankOfIndia #SubahSamachar