Himachal Pradesh: सांसद कंगना रनौत बोलीं- भाजपा सनातनी, कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद
अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत ने कहा कि भाजपा सनातनी संस्कृति से जुड़ी हुई है। कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद है। कांग्रेस की विचारधारा चोर-चोर मौसेरे भाई जैसी है। जहां भी कांग्रेस के नेता मिलते हैं, वहां चोर इक्ट्ठा हो जाते हैं और डाकुओं का गैंग बन जाती है। वह सुंदरनगर हलके में जनसभा को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में संसद समेत कई जगह आतंकवादी हमले हुए। कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के साथ मिली हुई है, लेकिन अब देश का नेतृत्व एक सशक्त व्यक्ति के हाथ में है। अब पाकिस्तान मुंह तक खोल नहीं सकता है। कांग्रेस के मुट्ठी भर लोगों ने देश की जनता को डराकर रखा हुआ है। इससे पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी ने भी बड़ी मुश्किल से सरकार चलाई है। कंगना ने कहा कि हिमाचल की दुर्दशा को भी ठीक करना है। इसके लिए कांग्रेसियों के बहकावे में न आएं। पिछली बार की तरह गलती न करें। सभी 68 सीटों पर भगवा झंडा लहराएं। कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेत्री अल्का लांबा ने महिलाओं से बड़े वायदे किए। केवल झूठ पर झूठ बोलकर वह यहां से वापस लौटी हैं। वक्फ बोर्ड पर भी कंगना ने कांग्रेस पर खूब तंज कसे। कहा कि कांग्रेस ने लूटने के लिए वक्फ काला कानून बनाया था। इस मौके पर भाजपा विधायक राकेश जम्वाल मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 21:06 IST
Himachal Pradesh: सांसद कंगना रनौत बोलीं- भाजपा सनातनी, कांग्रेस अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #KanganaRanautMemberOfParliament #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #MpKanganaRanaut #SubahSamachar