Himachal Pradesh: कांगड़ा की पौंग झील पर तीन किमी लंबा पुल बनाने की तैयारी, 374 करोड़ खर्च होने का अनुमान

जिला कांगड़ा की पौंग झील में प्रदेश का सबसे लंबा पुल बनाने की योजना है। केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना कोष (सीआरआईएफ) के तहत सेतु बंधन योजना के अंतर्गत पौंग झील पर तीन किलोमीटर का पुल बनाने का प्रस्ताव है। पुल की चौड़ाई करीब 10 मीटर होगी। लोक निर्माण विभाग मंडल देहरा ने सर्वेक्षण पूरा कर डीपीआर तैयार कर ली है। डीपीआर के आधार पर इस पुल को बनाने में करीब 374 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है। डीपीआर को सरकार के पास मंजूरी के लिए भेज दिया है। पुल का निर्माण देहरा के मलोट गांव (बौंगता पंचायत) से घियोरी पंचायत के साथ लगते मुचकुंड महादेव मंदिर तक किया जाएगा। पुल के बनने से सबसे ज्यादा फायदा जसवां-परागपुर, देहरा और जवाली हलके की जनता को होगा। अभी तक डाडासीबा क्षेत्र की जनता को हरिपुर, गुलेर, नगरोटा सूरियां और जवाली आदि इलाकों में जाने के लिए 50 से 70 किमी लंबा सफर तय करना पड़ता है। पुल के निर्माण से क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी को 25 से 30 किमी कम सफर करना पड़ेगा। लोगों को देहरा शहर से घूमकर नहीं जाना पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh: कांगड़ा की पौंग झील पर तीन किमी लंबा पुल बनाने की तैयारी, 374 करोड़ खर्च होने का अनुमान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kangra #PoungLake #KangraPoungLake #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar