Himachal Pradesh: छह साल चली चिट्टे से जंग, दोस्तों के साथ मजे में लगी लत, परिवार के लिए बनी मुसीबत; जानें

दोस्तों के साथ मजे-मजे में चिट्टे की आदत ऐसी लगी कि देखते ही देखते जिंदगी के छह साल तबाह हो गए। जब तक लत छुड़ाने की कोशिश की, तब तक हालात बेकाबू हो चुके थे। लाखों रुपये खर्च करने और बड़े अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद नशे की लत नहीं छूट रही थी। अब जब चिट्टे को पूरी तरह छोड़ दिया है, तो ऐसा लगता है जैसे जिंदगी की नई सुबह हुई हो। यह वाकया घुमारवीं उपमंडल के एक ऐसे युवक से जुड़ा है जो परिवार से साधन संपन्न है। माता-पिता ने कभी किसी बात के लिए मना नहीं किया। युवक ने बताया कि शुरुआत में उसने चिट्टा सिर्फ दोस्तों के साथ मजे के लिए पीना शुरू किया था। धीरे-धीरे यह शरीर की जरूरत बन गया। इसे खरीदने के लिए वह घरवालों से झूठ बोलकर पैसे लेने लगा। जब तक परिवार को लत के बारे में पता चलाए तब तक वह बुरी तरह इसकी गिरफ्त में आ चुका था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 26, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Pradesh: छह साल चली चिट्टे से जंग, दोस्तों के साथ मजे में लगी लत, परिवार के लिए बनी मुसीबत; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #ChittaHimachal #HimachalDrugAddiction #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar