Himachal Rain: हिमाचल में बारिश का कहर, भारी नुकसान; इन जिलों में मंगलवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच भारी बारिश और भूस्खलन से पिता-पुत्री समेत छह की मौत हो गई। दो लोग लापता हैं। शिमला के जुन्गा, जुब्बल-कोटखाई और सिरमौर में भूस्खलन से जानें गईं। चंबा में खंभे में गिरने से बिजली कर्मी की मौत हुई है। नेरवा में बेटा मलबे में दब गया। माता-पिता घायल हैं। पांगी में लकड़ियां एकत्र करता एक युवक नाले में जा गिरा युवक। सिरमौर के नौहराधार के चौरास में मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई। कुमारहट्टी में एक मकान जमींदोज होने से चार लोग घायल हुए हैं, जबकि पहाड़ी से पत्थर गिरने से तीन मणिमहेश यात्री घायल हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:08 IST
Himachal Rain: हिमाचल में बारिश का कहर, भारी नुकसान; इन जिलों में मंगलवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #HimachalPradeshSchoolClosure #SubahSamachar