Himachal: दुबई में भूमिगत आरोपी राजेंद्र सूद को भारत लाने के प्रयास, QFX कंपनी केस में मंडी पुलिस कर रही जांच

क्यूएफएक्स कंपनी मामले में ईडी की कार्रवाई के बीच मंडी पुलिस भी एक मुख्य आरोपी को भारत लाने के प्रयास में जुटी हुई है। दुबई में भूमिगत हुए आरोपी राजेंद्र सूद को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए मंडी पुलिस भारत सरकार के मंत्रालय के संपर्क में है और लगातार पत्राचार हो रहा है, ताकि आरोपी को कानून के दायरे में लाकर अंजाम तक पहुंचाया जा सके। फरार आरोपी का पहले ही एलओसी जारी हो चुका है। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने एयरपोर्ट से ही दबोचा था, जोकि विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बड़े ही सुनियोजित तरीके से दो साल तक क्यूएफएक्स कंपनी ने फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर हाई रिटर्न का लालच दिखा नामी लोगों को अपने झांसे में लिया। हालात यह है कि कई ठगी के शिकार लोग अभी तक सामने नहीं आए हैं। कई लोग स्टांप में गारंटी लेकर ही घूमते रह गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 14, 2025, 20:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: दुबई में भूमिगत आरोपी राजेंद्र सूद को भारत लाने के प्रयास, QFX कंपनी केस में मंडी पुलिस कर रही जांच #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Mandi #EdActionOnQfxYfxScam #MandiForexTradingCase #EdActionOnYfxDirectorLavish #Mandi210CroreFraudCase #MandiQfxScamCase #SubahSamachar