Himachal: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ दुष्कर्म मामला, कसौली कोर्ट के आदेशों को चुनौती

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ रद्द हो चुके दुष्कर्म के मामले में शिकायतकर्ता महिला ने कसौली कोर्ट के आदेशों के खिलाफ जिला एवं सत्र न्यायालय सोलन में याचिका दायर कर दी है। सूत्रों की मानें तो इस बार केवल बडोली के खिलाफ ही याचिका दायर की गई है। इसमें सिंगर रॉकी मित्तल का नाम नहीं है। मंगलवार दोपहर बाद शिकायतकर्ता के वकील सोलन न्यायालय में पहुंचे और याचिका दायर की। इसमें उन्होंने अदालत से आग्रह किया कि कसौली कोर्ट में उनके केस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर दोबारा से विचार किया जाए। हालांकि, सोलन कोर्ट में अभी यह तय नहीं हुआ है कि याचिका पर सुनवाई कब होगी। दरअसल बडोली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ 13 दिसंबर को कसौली कोर्ट में एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था। ठोस सबूत न मिलने पर पुलिस ने नालागढ़ कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर कर दी थी, उस दौरान कसौली कोर्ट में छुट्टियां थीं। इसके बाद शिकायतकर्ता को कसौली कोर्ट की ओर से दो समन भेजे गए। 6 मार्च को पीड़िता नहीं पहुंची तो 12 मार्च को दोबारा से उसे समन भेजा गया। मगर वह 12 मार्च को भी नहीं आई। उसके बाद कसौली कोर्ट ने इस केस को रद्द कर दिया। अब शिकायतकर्ता महिला ने सोलन कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट के खिलाफ याचिका दायर कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ दुष्कर्म मामला, कसौली कोर्ट के आदेशों को चुनौती #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #MohanLalBadoli #RapeCase #BadauliRapeCase #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #SubahSamachar