हिमाचल: 22 मई को होगा पुनर्विकसित बैजनाथ पपरोला स्टेशन का उद्घाटन, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे
कांगड़ा से सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आगामी 22 मई को पुनर्विकसित बैजनाथ पपरोला स्टेशन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत अंब, अंदाैरा, पालमपुर और शिमला रेलवे स्टेशनों का भी पुनर्विकास अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। बैजनाथ पपरोला स्टेशन पठानकोट-जोगिंद्रनगर नैरोगेज रेलवे लाइन पर स्थित है, जो उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के अंतर्गत आता है। यह रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में है, जो इसे एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बनाता है। यह स्टेशन क्षेत्र की खोज करने वाले यात्रियों के लिए एक सुविधाजनक पड़ाव है। यह स्टेशन उन तीर्थयात्रियों की सेवा करता है जो बैजनाथ मंदिर, चिंतपूर्णी मंदिर, ज्वालामुखी मंदिर, कांगड़ा किला और मसरोर मंदिर की यात्रा करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 14:29 IST
हिमाचल: 22 मई को होगा पुनर्विकसित बैजनाथ पपरोला स्टेशन का उद्घाटन, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #RedevelopedBaijnathPaprolaStation #KangraNews #SubahSamachar