Himachal: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में गिरी यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस, आठ की माैत, 21 घायल

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में मसेरन के पास तरांगला में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। हादसे मेंसात यात्रियों की माैत हो गई है। चालक-परिचालक समेत21 लोगघायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में चारमहिलाएं व चार पुरुष शामिल हैं।दो घायल महिलाओं ने मेडिकल काॅलेज नेरचौक में उपचार के दौरान दम तोड़ा। घायलों का सरकाघाट अस्पताल व नेरचाैक मेडिकल काॅलेज में उपचार चल रहा है।गंभीर रूप से घायल हुए कंडक्टर सहित छह लोगों का उपचार एम्स बिलासपुर में चल रहा है। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने हादसे की पुष्टि की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में गिरी यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस, आठ की माैत, 21 घायल #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HrtcBusAccident #ShimlaNews #SubahSamachar