हिमाचल: मंडी के कोटली में मेले से लौटते गाड़ी खाई में गिरी; दो की मौत, महिला गंभीर
की मौत हो गई है। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसा रविवार को करीब 3:30 बजे पेश आया। मृतकों की पहचान अच्छर सिंह पुत्र नेक राम निवासी खलारडू और पवन कुमार पुत्र सुदामा राम निवासी कून, मंडी के रूप में हुई है। घायल महिला की पहचान रमा देवी पत्नी पवन कुमार निवासी कून के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार स्थानीय स्तर पर भरगांव में आयोजित मेले में भाग लेने के बाद सभी वाहन में घर लौट रहे थे। कोटली के अलगी के पास पशु औषधालय के निकट वाहन अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। मुश्किल से घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। अच्छर सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। पवन कुमार और उसकी पत्नी रमा देवी को गंभीर हालत में कोटली नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार के बाद घायलों को मंडी क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 10:01 IST
हिमाचल: मंडी के कोटली में मेले से लौटते गाड़ी खाई में गिरी; दो की मौत, महिला गंभीर #CityStates #HimachalPradesh #Mandi #Shimla #HimachalRoadAccident #SubahSamachar