हिमाचल छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी की पत्नी ने 29 करोड़ देवर व भाई की फर्म में किए निवेश, चार्जशीट में हुआ खुलास
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में सीबीआई जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। धन शोधन मामले के मुख्य आरोपी अरविंद राज्टा की पत्नी बबीता राज्टा ने आपराधिक तरीके से प्राप्त 29.11 करोड़ रुपये शराब कंपनी, होटल फर्म और साझेदारों में निवेश किए हैं। सीबीआई कोर्ट शिमला में दाखिल चार्जशीट में यह जानकारी सामने आई है। सीबीआई ने मामले में एएसएएमएस एजुकेशन ग्रुप के साझेदार राजदीप सिंह और आईटीएफटी कर्मी कृष्ण कुमार को भी आरोपी बनाया है। वहीं, सीबीआई की विशेष अदालत ने अरविंद राजटा, बबीता राज्टा, बानो देवी, अविनाश राज्टा सहित रानी के बैंक खातों और एफडी को डी-फ्रीज करने की मांग को खारिज कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 12:38 IST
हिमाचल छात्रवृत्ति घोटाला: आरोपी की पत्नी ने 29 करोड़ देवर व भाई की फर्म में किए निवेश, चार्जशीट में हुआ खुलास #CityStates #Shimla #HimachalScholarshipScam #SubahSamachar