Himachal News: हत्या मामले में 5 साल काटी जेल, अब कोर्ट से दोषमुक्त; साक्ष्यों के अभाव में नहीं साबित हुआ आरोप

शराब विवाद से जुड़े हत्या के मामले में पांच साल तक जेल की सलाखों के पीछे रहने वाले हरियाणा के यमुनानगर निवासी राजपाल उर्फ पहलवान को अदालत ने दोषमुक्त करार दिया है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने फैसले में कहा कि अभियोजन पक्ष यह सिद्ध करने में असफल रहा कि आरोपी ने ही हत्या की। केवल संदेह के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। शराब लाने से मना करने पर विवाद हुआ। आरोप था कि आरोपी ने पत्थरों से वार कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 19:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हत्या मामले में 5 साल काटी जेल, अब कोर्ट से दोषमुक्त; साक्ष्यों के अभाव में नहीं साबित हुआ आरोप #CityStates #Sirmour #Shimla #HimachalPradesh #RajpalPahalwanAcquittedMurder #5YearsJailAcquittedRajpalSirmaur #NahanCourtAcquitsMurderAccused #AlcoholDisputeMurderAcquittedHimachal #RajpalPahalwanFreedAfter5Years #YamunanagarManAcquittedSirmaurCase #SubahSamachar