Himachal: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 में हिमाचल के छह खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 में हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के छह खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। सिरमौर, मंडी, सोलन और ऊना के ये खिलाड़ी विभिन्न टीमों के लिए खेलेंगे। 29 अगस्त से शुरू होने जा रही इस प्रतियोगिता के लिए बिलासपुर, सिरमौर और शिमला के तीन रेफरी भी अपनी सेवाएं देंगे। राज्य कबड्डी एसोसिएशन ने खिलाड़ियों और ऑफिशियल को बधाई दी है। एसोसिएशन के राज्य प्रधान राज कुमार ब्रांटा और महासचिव कृष्ण लाल ने बताया कि सिरमौर के अनिल जस्टा यू मुंबा, मंडी के शिवांश ठाकुर बंगाल वॉरियर्स, सोलन के कुनाल मेहता पटना पाइरेट्स, मयंक सैनी व ऊना के केशव यूपी योद्धा और विशाल भारद्वाज पुनेरी पलटन टीम का हिस्सा होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 11:50 IST
Himachal: प्रो कबड्डी लीग के सीजन 12 में हिमाचल के छह खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #ProKabaddiLeague #SubahSamachar