Himachal News : केंद्रीय टीम से बोले सोलंगनाला के लोग, धंस रहा है गांव, बेघर होने का खतरा; सुनाई समस्याएं
कुल्लू जिले में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम जायजा लिया। टीम से सोलंगनाला पंचायत के लोग प्रधान कौशल्या देवी की अगुवाई में मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका गांव लगातार धंस रहा है। इस कारण उन्हें बेघर होने का खतरा सता रहा है। टीम ने आपदा में प्रभावित ग्रामीणों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। सोमवार को टीम ने सोलंग गांव, बाहंग, ओल्ड मनाली स्थित मनालसु नाला, अलेउ, ग्रीन टैक्स बैरियर के नजदीक उप सब्जी मंडी चौरीबिहाल, आलू ग्राउंड, पतलीकूहल, छरुडू, लंकाबेकर, इनर अखाड़ा बाजार और सूम्मा में नुकसान का जायजा लिया। केंद्र सरकार ने कुल्लू और चंबा में मानसून हुए नुकसान का जायजा लेने तथा आकलन करने के लिए दो टीमें प्रदेश के दौरे पर भेजी हैं। टीम-ए जिला चंबा और कांगड़ा के प्रवास पर है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 20:19 IST
Himachal News : केंद्रीय टीम से बोले सोलंगनाला के लोग, धंस रहा है गांव, बेघर होने का खतरा; सुनाई समस्याएं #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kullu #PmModiHimachalTour #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshDisaster #PmModi #CentralTeamDisasterAssessment #KulluChambaDisaster #HimachalPradeshReliefPackage #NaturalDisasterHimachalPradesh #PmModiKulluChambaVisit #HimachalPradeshFloodDamage #SubahSamachar