Himachal Pradesh: कांगड़ा के बनखंडी में दिखेंगे अमेरिका के स्पाइडर मंकी, फिलीपींस के मैको पक्षी; मिली मंजूरी
जिला कांगड़ा के बनखंडी में बन रहे देश के पहले आईजीबीसी (इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल) पंजीकृत चिड़ियाघर दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान में विदेशी पशु-पक्षी भी दिखेंगे। चिड़ियाघर के लिए ब्राजील से मार्मोसेट, अमेरिका से स्पाइडर मंकी और फिलीपींस से मैको पक्षी लाए जाएंगे। दिल्ली चिड़ियाघर से काला हिरण, हॉग हिरण, रॉक पाइथन, चितकबरा हिरण और पेंटेड स्टार्क लाने की तैयारी है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने इसे लेकर वन विभाग को मंजूरी दे दी है। एक साल के भीतर बनखंडी में बनने वाले दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान में देश-विदेश के सैलानी और हिमाचल के लोग जानवरों, पक्षियों का दीदार कर सकेंगे। इससे पर्यटन को पंख लगने की उम्मीद है। चिड़ियाघर में कुल 78 प्रजातियों के पशु-पक्षी देखने को मिलेंगे। पशु-पक्षियों के लिए यहां 43 बाड़े बनाए जाएंगे। वन वैभव पथ ब्लॉक में 17 और बायोडायवर्सिटी ब्लॉक में 26 बाड़े बनेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 31, 2025, 21:29 IST
Himachal Pradesh: कांगड़ा के बनखंडी में दिखेंगे अमेरिका के स्पाइडर मंकी, फिलीपींस के मैको पक्षी; मिली मंजूरी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #BankhandiZoo #SpiderMonkeys #SubahSamachar