हिमाचल प्रदेश: मार्क्सशीट व दस्तावेजों के लिए नहीं भटकेंगे छात्र, एचपीयू ने डिजीलॉकर में की अपलोड; जानें

शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने वर्ष 2021 से 2024 तक की मार्क्सशीट और अन्य दस्तावेज डिजीलॉकर एनएडी पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। इससे अब छात्रों को मार्कशीट या प्रमाणपत्र लेने के लिए विश्वविद्यालय के दफ्तरों में नहीं भटकना पड़ेगा। सभी दस्तावेज़ एक ही जगह ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे, जिससे काम जल्दी और आसानी से हो सकेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपार आईडी से सभी प्रमाणपत्र पोर्टल पर मिलेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 18:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल प्रदेश: मार्क्सशीट व दस्तावेजों के लिए नहीं भटकेंगे छात्र, एचपीयू ने डिजीलॉकर में की अपलोड; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpuMarksheetDigilocker #HimachalPradeshUniversityDigilockerUpload #Hpu2021-2024MarksheetOnlineDigilocker #HpuDigilockerLinkLatest #HpuAparIdHowToCreate #HpuDegreeCertificateDigilocker #HimachalUniversityStudentDigilocker #SubahSamachar