Himachal Tourism: रूस-यूक्रेन, इस्राइल-हमास युद्ध से 90 फीसदी घटे विदेशी पर्यटक, आंकड़ों कर देंगे हैरान

रूस-यूक्रेन और इस्राइल-हमास युद्ध के चलते कुल्लू घाटी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पार्वती घाटी के कसोल, मनाली और बंजार जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विदेशी सैलानियों की संख्या 90 फीसदी तक घट गई है। खासकर 2021 के बाद विदेशियों की पहली पसंद रही पार्वती घाटी के कसोल के साथ मनाली और बंजार घाटी में गिने-चुने सैलानी ही देखने को मिले। विदेशी सैलानियों में आई रिकॉर्ड कमी का असर न केवल कुल्लू बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ा है। पहले इसका कारण कोविड-19 को माना जा रहा था, जिसने 2020 और 2021 में पर्यटन कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया। इसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध ने विदेशियों के भारत आने पर असर डाला। 2023 में इस्राइल-हमास युद्ध छिड़ने के बाद हजारों इस्राइली सैलानी अपने देश लौट गए, जिससे पर्यटकों की संख्या और घट गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Tourism: रूस-यूक्रेन, इस्राइल-हमास युद्ध से 90 फीसदी घटे विदेशी पर्यटक, आंकड़ों कर देंगे हैरान #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kullu #HimachalTourism #IndiaTourism #IndiaTravelIndustry #IndiaTourismIndustry #IsraelPalestineWar #TourismInIndia #SubahSamachar