Himachal: उत्तरपुस्तिका में गड़बड़ी के केस में ऊना कॉलेज के छात्र और क्लर्क पर एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला

राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के एक विद्यार्थी की एमए इंग्लिश की दो उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अनियमितता सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) प्रशासन ने कार्रवाई की है। विश्वविद्यालय की शिकायत पर छात्र मयंक खन्ना और उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ थाना सदर ऊना में एफआईआर दर्ज की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रारंभिक और विस्तृत जांच में छात्र के साथ कॉलेज के एक क्लर्क की संलिप्तता भी पाई गई है। यह मामला जून माह में आयोजित परीक्षाओं से जुड़ा है, जिनका मूल्यांकन कार्य अगस्त में शुरू हुआ था। अनियमितता का पता ऑन-स्क्रीन मूल्यांकन तकनीक के चलते परीक्षा शाखा द्वारा लगाया गया। मामले के उजागर होने पर एचपीयू ने डीन सीडीसी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की। गहन पड़ताल के बाद कमेटी ने मूल्यांकन में गड़बड़ी की पुष्टि की। जांच के निष्कर्षों के आधार पर अब विश्वविद्यालय ने छात्र और क्लर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। आरोपी छात्र का पूरा पेपर रद्द कर दिया है। साथ ही उसे एक वर्ष तक किसी भी विश्वविद्यालय परीक्षा में बैठने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा क्लर्क को भविष्य में किसी भी परीक्षा से संबंधित ड्यूटी में शामिल न करने का निर्णय लिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर पुनीत प्रेम कंवर ने थाना सदर ऊना में शिकायत सौंपी। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर छात्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और यह भी पड़ताल कर रही है कि छात्र के साथ इस गड़बड़ी में और कौन-कौन लोग शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: उत्तरपुस्तिका में गड़बड़ी के केस में ऊना कॉलेज के छात्र और क्लर्क पर एफआईआर दर्ज, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #MayankKhannaFir #HpuAnswerSheetScamUna #UnaCollegeClerkSuspended #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar