हिमाचल प्रदेश: ज्योली देवी स्कूल में ऊपरी मंजिल अनसेफ घोषित, नीचे लग रहीं कक्षाएं; नहीं किया डिस्मेंटल
निर्माण गुणवत्ता और विभागीय लापरवाही के कारण शैक्षिक संस्थानों की हालत जर्जर होती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण है राजकीय आदर्श प्राथमिक पाठशाला ज्योली देवी का भवन। यहां प्रथम मंजिल को अनसेफ घोषित किया जा चुका है, इसके बावजूद विद्यार्थियों की कक्षाएं धरातल पर खतरे के साये में चल रही हैं। करीब दो दशक पहले पंचायत ने स्कूल भवन की पहली मंजिल का निर्माण कराया था, जबकि धरातल का निर्माण शिक्षा विभाग ने करवाया था। विभागीय अधिकारियों ने इसे एक वर्ष पहले अनसेफ घोषित कर दिया था, इसके बावजूद इसे अभी तक गिराया नहीं जा सका है। भवन की छत से सीमेंट पूरी तरह उखड़ चुका है और तेज बारिश और अंधड़ के बीच भवन की छत कभी भी गिर सकती है। जर्जर भवन में कक्षाएं चलाना बच्चों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा जोखिम बन चुका है, लेकिन अधिकारी बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 11:32 IST
हिमाचल प्रदेश: ज्योली देवी स्कूल में ऊपरी मंजिल अनसेफ घोषित, नीचे लग रहीं कक्षाएं; नहीं किया डिस्मेंटल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur(himachal) #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #JyoliDeviSchool #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar