Himachal Weather: हिमाचल में होली पर बारिश-बर्फबारी के आसार, हिमखंड गिरने की चेतावनी; मौसम अपडेट एक क्लिक पर
रंगों के त्योहार होली पर शुक्रवार को प्रदेश में कई जगह बारिश और लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कांगड़ा, चंबा व कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 15 और 16 मार्च को प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। वीरवार को पांगी सहित लाहौल-कुल्लू की चोटियों पर बर्फबारी हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमखंड गिरने का खतरा बरकरार है। 17 मार्च से पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान धूप खिलने से अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा। मैदानी जिलों सहित मध्य पर्वतीय जिलों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। आगामी 24 घंटे के लिए कुल्लू, लाहौल-स्पीति, चंबा व किन्नौर जिला में हिमखंड गिरने की चेतावनी जारी हुई है। वीरवार को रोहतांग के साथ कुंजम दर्रा, बारालाचा व जिंगजिंगवार में बर्फबारी हुई। कुल्लू और लाहौल में अभी भी 134 सड़कें और 17 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। जलोड़ी दर्रा के फोर बाई फोर वाहनों के लिए बहाल होने से लोगों को राहत मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 13, 2025, 19:32 IST
Himachal Weather: हिमाचल में होली पर बारिश-बर्फबारी के आसार, हिमखंड गिरने की चेतावनी; मौसम अपडेट एक क्लिक पर #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #ShimlaWeather #ShimlaRain #WeatherToday #SubahSamachar