Himachal Weather: हिमाचल में सताएगी गर्मी, ज्यादा चलेगी लू, मार्च में 1901 के बाद से 54वीं सबसे कम बारिश दर्ज

हिमाचल में इस साल गर्मी ज्यादा सताएगी। प्रदेश में लू वाले दिन 10 से 20 फीसदी अधिक रहने की आशंका है। अप्रैल से जून तक हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों में औसत तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है। साल 2024 के मुकाबले इस साल लोगों को गर्मी के सीजन में लू के थपेड़े अधिक झेलने पड़ेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन में स्पष्ट किया गया है कि उच्च पहाड़ी क्षेत्रों को छोड़ निचले पहाड़ी, मैदानी और मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हीट वेव (लू) वाले दिनों की संख्या 10 से 20 फीसदी अधिक होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि अप्रैल में ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और किन्नौर में सामान्य, जबकि अन्य जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल में सताएगी गर्मी, ज्यादा चलेगी लू, मार्च में 1901 के बाद से 54वीं सबसे कम बारिश दर्ज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #ShimlaWeather #ShimlaRain #WeatherToday #SubahSamachar