Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम, भारी बारिश का अलर्ट; राज्य में 23 सड़कें बाधित

हिमाचल प्रदेश में माैसम फिर बिगड़ने के आसार हैं। राज्य के कई भागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 26 व 27 सितंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान है। 26 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर 29 सितंबर तक माैसम खराब बना रहने की संभावना है। 30 सितंबर से माैसम फिर साफ रहने के आसार हैं। उधर, राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक 23 सड़कें आवाजाही के लिए बाधित रहीं। इसके अलावा एक पुल व नाै ट्रांसफार्मर भी ठप रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ेगा माैसम, भारी बारिश का अलर्ट; राज्य में 23 सड़कें बाधित #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar