Himachal Weather: 11 स्थानों पर न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कम, जमने लगे नाले-झरने, इतने दिन साफ रहेगा माैसम

हिमाचल प्रदेश में सर्दी का सितम लगातार बढ़ने लगा है। राज्य में 11 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। इनमें से ताबो, कुकुमसेरी व केलांग का माइनस में, जबकि कल्पा का शून्य में दर्ज किया गया है। राजधानी शिमला सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आज धूप खिली हुई है, लेकिन सुबह और शाम के समय मौसम में ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में शीतलहर का असर तेज हो गया है। कई स्थानों पर नाले-झरने जमने लगे हैं। जबकि मैदानों और घाटी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाने लगा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: 11 स्थानों पर न्यूनतम पारा 5 डिग्री से कम, जमने लगे नाले-झरने, इतने दिन साफ रहेगा माैसम #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #HimachalMinimumTemperatures #SubahSamachar