Himachal Weather: सात दिन मानसून कमजोर रहने के आसार, भूस्खलन से 62 सड़कें प्रभावित; चलती कार पर गिरा पेड़

हिमाचल प्रदेश में आज से लेकर 15 सितंबर तक मानसून के कमजोर पड़ने की संभावना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 9 से 15 सितंबर तक राज्य के कुछ स्थानों पर ही हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। अन्य सभी भागों में माैसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, 10 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। उधर, बीते 24 घंटों के दाैरान कसौली में 25.0, शिमला 18.6, जुब्बड़हट्टी 16.0, कुफरी 13.4, काहू 12.3, नयना देवी 12.2, सोलन 8.4, धर्मपुर 3.2, बिजाही 3.0, कंडाघाट 1.8 व कल्पा में 0.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में आज धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।वहीं राज्य में जगह-जगह भूस्खलन से सोमवार सुबह 10:00 बजे तक 62 सड़कें प्रभावित रहीं। दो पुल भी क्षतिग्रस्त हैं। इसके अतिरिक्त 17 बिजली ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: सात दिन मानसून कमजोर रहने के आसार, भूस्खलन से 62 सड़कें प्रभावित; चलती कार पर गिरा पेड़ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar