Himachal Weather: हिमाचल में सामान्य से 691 फीसदी अधिक बरसे बादल, पांवटा में बादल फटने से एक की माैत

विदाई से ठीक पहले मानसून ने हिमाचल प्रदेश में फिर कहर बरपाया है। प्रदेश की राजधानी शिमला, सिरमौर सहित अन्य भागों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।प्रदेश में बुधवार रात से गुरुवार शाम तक बादल सामान्य से 691 फीसदी अधिक बरसे। इस अवधि के लिए 2.1 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया, लेकिन वास्तव में 16.6 मिलीमीटर बारिश हुई। बिलासपुर में सामान्य से 670, हमीरपुर 1100, मंडी 1170, शिमला 480, सिरमाैर 5733, सोलन 63 व ऊना में 3789 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। वहीं चंबा, किन्नाैर, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति से सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई। सिरमौर के पांवटा साहिब क्षेत्र में अंबोया खाला में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है। यहां मलबे में दबने से रंगी राम पुत्र कंशु की माैत हो गई। वहीं बादल फटने के बाद बड़ी मात्रा में आए मलबे से पांच दुकानें, दो छोटे पुल, एकशेड वदो घराट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। चहारदीवारी और एक कार को भी नुकसान हुआ है।भारी बारिश के चलते सतौन में एंगल स्टेशन के पास कृत्रिम झील बन रही है। झील में पानी का जलस्तर बढ़ने से एससी बस्ती को खतरा बन सकता है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण सतौन क्षेत्र सहित एनएच का पानी भी इसी जगह एकत्रित हो रहा है। यदि झील टूटने से पानी बाहर निकलता है तो एससी बस्ती को खतरा बन सकता है। आज तकपानी की निकासी को कोई योजना नहीं बन पाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2024, 10:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल में सामान्य से 691 फीसदी अधिक बरसे बादल, पांवटा में बादल फटने से एक की माैत #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #CloudBurstHimachal #SubahSamachar