Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले पांच घंटों में इन जिलों में गरज के साथ ओले गिरने की संभावना, जानें

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने अगले 5 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओला गिरने की संभावना जताई है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद रविवार को भी दिन भी किन्नौर, शिमला और कुल्लू जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा, जबकि निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। मार्च माह में बदले मौसम के मिजाज से जहां किसान बागवानों ने राहत की सांस ली है, वहीं किन्नौर जिले के लोगों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। बर्फबारी और बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। गौर हो कि रविवार को दूसरे दिन किन्नौर जिले के छितकुल, रक्षम, हांगो, चुलिंग, नेसंग, लिप्पा, आसरंग, कुनोचारंग, सुमरा और शलखर सहित जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में दिन भर हिमपात होता रहा। वहीं जिला मुख्यालय रिकांगपिओ सहित पूह, निचार और कल्पा खंड के अधिकांश निचले क्षेत्रों में बारिश होती रही। बर्फबारी के कारण छितकुल, आसरंग और काजा का संपर्क कट गया है। इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की दुश्वारियां फिर बढ़ गई हैं। यातायात व्यवस्था ठप होने के कारण हजारों ग्रामीण आवाजाही करने में परेशानियां झेल रहे हैं। वहीं बात करें रामपुर, आनी और निरमंड उपमंडल की तो यहां 15/20, 12/20, श्रीखंड महादेव की पहाड़ियों सहित जलोड़ीजोत सहित ऊंचाई वाले इलाकों में रुक रुक कर बर्फबारी होती रही, जबकि देर रात से क्षेत्र में बारिश का दौर जारी रहा। रविवार सुबह जहां मौसम खुला तो वहीं दोपहर बाद मौसम ने रुख बदला और बारिश का दौर शुरू हो गया। बर्फबारी, बारिश से किसानों बागवानों ने राहत की सांस ली है। वहीं तापमान में गिरावट होने के कारण स्टोन फ्रूटों के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, जनजातीय क्षेत्र लाहौल में शनिवार रात बर्फबारी जबकि कुल्लू में झमाझम बारिश हुई है। स्पीति में दो फीट से अधिक बर्फ गिरी है। बर्फबारी के बाद मनाली से अटल टनल रोहतांग के बीच केवल फोर बाई फोर वाहनों को ही भेजा रहा है। हिमाचल में येलो अलर्ट के बीच पांच जिलों लाहौल-स्पीति, कुल्लू, किन्नौर, चंबा, सिरमौर में पहाड़ों पर बर्फबारी और शिमला-कांगड़ा समेत कई क्षेत्रों में बारिश हुई। कई स्थानों पर शुक्रवार दोपहर बाद से शुरू हुआ बारिश-बर्फबारी का दौर शनिवार को भी जारी रहा। इससे प्रदेश में ठंडक बढ़ गई है। शिमला में शाम को ओले भी गिरे। जलोड़ी जोत पर बर्फबारी से एनएच 305 आनी-कुल्लू वाहनों की आवाजाही के लिए ठप हो गया है। अटल टनल रोहतांग से आवाजाही हो रही है। कुल्लू, लाहौल चंबा, किन्नौर सहित जम्मू-कश्मीर में हिमखंड गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को भी बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। सोमवार से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। राजधानी शिमला में शुक्रवार दोपहर बाद मौसम बदला। रात भर बारिश जारी रही। शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। लाहौल-स्पीति में लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिले में 104 से अधिक सड़कें, 32 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद हैं। किन्नौर जिले के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात और निचले इलाके में बारिश का क्रम जारी है। छितुकल, रक्षम, नेसंग, हांगो, चुलिंग, रोपा, सुमरा, शलखर में 10 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। नाथपा में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर अपराह्न 4:30 बजे पहाड़ी से चट्टानें आ गिरीं, जिससे यातायात करीब आधा घंटा ठप रहा। सिरमौर जिला के चूड़धार में हिमपात व अन्य इलाकों में बूंदाबांदी हुई। कांगड़ा में धौलाधार पर्वत की पहाड़ियां हिमपात से सफेद हो गई हैं। कुल्लू में भी ऊपरी क्षेत्रों और चंबा के पांगी में भी बर्फबारी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 11:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में अगले पांच घंटों में इन जिलों में गरज के साथ ओले गिरने की संभावना, जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeather #HimachalWeatherForecast #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherReport #RainfallShimla #SubahSamachar