Himachal Weather: इस दिन से बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार, 12 क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे
हिमाचल प्रदेश में पांच दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। इस दौरान राज्य के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के सभी भागों में 6 जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है। 7 जनवरी से उच्च व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। मैदानी भागों में बारिश हो सकती है।7 से 9 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।वहीं, प्रदेश में न्यूनतम तापमान में कमी आना लगातार जारी है। बुधवार रात को प्रदेश के 12 क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड हुआ। आधा हिमाचल धुंध की आगोश में है। मैदानी जिलों में धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी कम हो गई है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी व सोलन जिलों के कुछ क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय धुंध छाई रही। 75 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने से कई क्षेत्रों में पीने के पानी की पाइपें जम गई हैं। वहीं, कई क्षेत्रों में झरने व झीले जम गई हैं। सड़कों पर पानी जमने से वाहनों के फिसलने का खतरा भी बना हुआ है।गुरुवार शाम तक लाहौल, कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में 75 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही।लाहौल-स्पीति में 67, कुल्लू-कांगड़ा में तीन-तीन और चंबा में दो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। न्यूनतम तापमान शिमला मेंन्यूनतम तापमान 3.7, सुंदरनगर -1.1, भुंतर -1.3, कल्पा -2.4, धर्मशाला 5.2, ऊना 0.0, नाहन 7.2, केलांग -9.9, पालमपुर 2.5, सोलन -0.3, मनाली -1.9, कांगड़ा 3.2, मंडी -0.9, बिलासपुर 2.5, हमीरपुर -0.3, चंबा 1.4 , डलहौजी 4.9, जुब्बड़हट्टी 4.8, कुफरी 2.4, कुकुमसेरी -9.8, नारकंडा -0.3, कसौली 7.4, रिकांगपिओ 1.1, सियोबाग -2.0, धौलाकुआं 5.3, बरठीं -0.7, पांवटा साहिब 6.0 और सराहन में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान गुरुवार को सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 23.0, बिलासपुर में 22.0, सोलन-धर्मशाला में 21.0, मंडी में 20.9, कांगड़ा में 20.8, हमीरपुर में 20.7, चंबा में 20.2, भुंतर में 19.6, नाहन में 19.0, शिमला में 15.7, ऊना में 15.6, मनाली में 13.0, कल्पा में 9.8 और केलांग में 4.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 14:05 IST
Himachal Weather: इस दिन से बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार, 12 क्षेत्रों में पारा शून्य से नीचे #CityStates #Bilaspur #Chamba #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Kangra #Kullu #RampurBushahar #Shimla #Sirmour #Solan #Una #HimachalWeatherUpdate #HimachalWeatherNews #HimachalWeatherToday #HimachalWeatherForecate #HimachalWeather #WeatherToday #ShimlaWeather #WeatherInShimla #SnowfallForecastHimachal #HimachalSnowfallForecast #SubahSamachar