Himachal Weather: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, चंबा में भूस्खलन, कुल्लू और लाहौल में हिमस्खलन का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार रात से रुक-रुककर बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के कारण पारा लुढ़क गया है। कई इलाकों में अभी भी बिजली गुल है। हालांकि, अटल टनल होकर मनाली-केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही जारी है। वहीं चंबा जिले के उरेई-सांबरा मार्ग पर भारी भूस्खलन से मार्ग पर वाहनों की रफ्तार थम गई। ये भी पढ़ें:King Cobra:गेहूं के खेत में मिला 10 फीट लंबा किंग कोबरा, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, वीडियो इसी बीच जिला प्रशासन ने कुल्लू, लाहौल-स्पीति में 2800 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटों के दाैरान कोटखाई में 16.1, कुफरी 12.0, शिलारू 11.4, कसौली 11.0, चौपाल 10.8, कल्पा 10.6, सेऊबाग 10.0 व मनाली में 8.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। कुकुमसेरी में 4.2 व केलांग में 2.0 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 15, 2025, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Weather: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, चंबा में भूस्खलन, कुल्लू और लाहौल में हिमस्खलन का अलर्ट #CityStates #Chamba #HimachalPradesh #Shimla #HimachalWeatherForecast #SubahSamachar