हिमाचल: घर बैठे जमा करा सकेंगे संपत्ति कर, एनओसी भी लें अब ऑनलाइन, सरकार ने तैयार किया प्लेटफॉर्म
हिमाचल प्रदेश में वन स्टेट, वन पोर्टल-सिटीजन सेवा से 45 सेवाएं और जुड़ेंगी। संपत्ति कर, बिल भुगतान, नोटिस, सभी प्रकार की एनओसी और अनुमतियां ऑनलाइन मिलेंगी। राज्य सरकार ने डिजिटल प्रौद्योगिकी मंत्रालय की मदद से इसे लेकर प्लेटफॉर्म तैयार किया है। यह सुविधा शुरू होने से शहरी निकायों में रहने वाले लोगों को पारदर्शी और सरल तरीके से डिजिटल सेवाएं मिलेंगी। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी डिजिटल मिशन के तहत अब तक पोर्टल के माध्यम से 9 सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। कुल 45 सेवाओं को चरणबद्ध रूप से जोड़ा जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 10:58 IST
हिमाचल: घर बैठे जमा करा सकेंगे संपत्ति कर, एनओसी भी लें अब ऑनलाइन, सरकार ने तैयार किया प्लेटफॉर्म #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ShimlaNews #SubahSamachar