हिमाचल: गन के दम पर अपहरण कर युवक को पीटा, मरा समझ नाले में फेंका, जानें पूरा मामला
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की सीमांत नगर परिषद संतोषगढ़ में हरियाणा के अज्ञात हमलावरों ने गन के दम पर युवक का देहलां स्थित उसकी ही वर्कशॉप (वाहन मरम्मत) से अपहरण कर बहड़ाला के जंगलों में ले जाकर लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद हमलावर युवक को मरा हुआ समझकर नाले में फेंककर भाग गए। पुलिस ने घायल युवक की शिकायत के आधार पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:47 IST
हिमाचल: गन के दम पर अपहरण कर युवक को पीटा, मरा समझ नाले में फेंका, जानें पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Una #KidnappingCaseUna #SubahSamachar
