Chamba News: हिमालयन द्रबला बॉयज की टीम फाइनल में पहुंची

चंबा। पुलिस मैदान बारगाह में चल रही पूर्व मंत्री विद्याधर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। इस मैच में द्रबला बॉयज की टीम ने शिव शक्ति को को 32 रन से धूल चटाई और फाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के स्कोरर दर्शन सिंह चौहान ने बताया कि इस मैच में द्रबला बॉयज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 173 रन बनाए। इसमें अमित ठाकुर ने 44 और सुखविंद्र ने 43 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। शिव शक्ति की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अंकुश ने तीन विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव शक्ति की टीम 141 रन ही बना सकी। इसमें सुमित ने 44 रन की पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए। द्रबला बॉयज की ओर से रोहित और लक्की ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: हिमालयन द्रबला बॉयज की टीम फाइनल में पहुंची #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar