Himani Murder Case: ...तो 27 फरवरी को बच गई थी हिमानी, सचिन ने इसलिए बदला प्लान; अगले दिन हर कदम रखा सोच-समझकर

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल को अपने रास्ते से हटाने के लिए सचिन पहले भी उसकी हत्या करने की साजिश रच चुका था। एक दिन पहले यानी 27 फरवरी को भी हिमानी की हत्या का षड्यंत्र रचा, लेकिन उस दिन गली में किसी विवाद के कारण पुलिस आ गई थी। काफी समय तक घर के पास गली में पुलिस की गाड़ी आने के कारण हत्यारोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाया था। अगले दिन उसने योजनाबद्ध तरीके से हिमानी की हत्या को अंजाम दिया और सूटकेस में शव लेकर सांपला पहुंचा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 04, 2025, 22:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himani Murder Case: ...तो 27 फरवरी को बच गई थी हिमानी, सचिन ने इसलिए बदला प्लान; अगले दिन हर कदम रखा सोच-समझकर #CityStates #Rohtak #HimaniNarwal #CrimeNews #MurderMystery #HaryanaPolice #SubahSamachar