पूरा देश बोल रहा था पर शाहरुख चुप थे , हिमानी शिवपुरी ने बताया क्यों दिलों के बादशाह हैं शाहरुख खान
जब शाहरुख खान का नाम लिया जाता है तो सबसे पहले आंखों में वही तस्वीर उभरती है। बाहें फैलाए मुस्कुराता हुआ चेहरा, जो मोहब्बत का सबसे खूबसूरत प्रतीक बन चुका है। लेकिन पर्दे के उस मुस्कुराते चेहरे के पीछे जो इंसान है, उसे करीब से कुछ ही लोग जानते हैं। उन्हीं में से एक हैं वेटरन एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी, जिन्होंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया और उनके सफर को बहुत नजदीक से देखा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 16:24 IST
पूरा देश बोल रहा था पर शाहरुख चुप थे , हिमानी शिवपुरी ने बताया क्यों दिलों के बादशाह हैं शाहरुख खान #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #HimaniShivpuri #HimaniShivpuriExclusiveInterview #हिमानीशिवपुरी #शाहरुखखान #एक्सक्लूसिवइंटरव्यू #शाहरुखखानजन्मदिन #SubahSamachar
